
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
————————————————————
पुलिस ने 2 दिन में दबोचे चोर, नकदी भी बरामद…..
रूड़की: दो दिन पहले चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को धरदबोचा साथ ही चोरी की रकम भी बरामद कर ली। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। मामला कोतवाली सिविल लाइन के बंदा रोड का है। घटना की बाबत एसआई संजय नेगी ने बताया कि 2 दिन पहले बाबर निवासी बंदा रोड रूडकी के घर से 4 लाख रूपये की रकम चोरी हो गयी थी। पुलिस ने जब जांच के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किए तो पाया था कि सरफराज निवासी इस्लामनगर रूडकी घटना स्थल से जा रहा था। पुलिस ने आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आगया, सरफराज ने चोरी की घटना को अंजाम देना कुबूल करते हुए चोरी की 4 लाख रूपये की रकम भी बरामद कराई। पुलिस ने आरोपी सरफराज को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
——————————————————–
12 वी की छात्रा प्रेमी के साथ फुर्र…
रूड़की: बीती रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी, उसके परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप-निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि 12वीं की छात्रा का प्रेम प्रसंग किसी युवक से चल रहा था। इस कारण युवती बीती रात युवती के साथ कहीं चली गयी। पुलिस सविर्लांस के माध्यम से उसकी तलाश में जुटी है।