
पंच👊नामाा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार की बेशकीमती जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए गए उद्योगपति तोष जैन और उनकी पत्नी मोनिका जैन को राजस्थान की पुलिस पीसीआर पर हरिद्वार लेकर पहुंची। टीम ने कई घंटे तक जैन का घर खंगाला और कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। वहीं, दूसरी तरफ मोरा तारा शोरूम में दिनदहाड़े डकैती का माल ठिकाने लगाने वाले सुनार प्रदीप उर्फ जैकी को उत्तर प्रदेश पुलिस बी वारंट पर बुलंदशहर से हरिद्वार लेकर पहुंची है। उसका रिमांड लेकर पुलिस जल्द ही कोई बड़ी बरामदगी करा सकती है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की एक पुलिस टीम ने दिल्ली से हरिद्वार लौटने के दौरान कांग्रेसी नेता तोष जैन, उनकी पत्नी मोनिका जैन को हिरासत में ले लिया था। दरअसल, जैन दंपति के खिलाफ पीलीबंगा थाने में संतलालदास ने अपने गुरु की पॉवर के आधार पर हरिद्वार में उनकी करोड़ों की भूमि अपनी पत्नी के नाम बैनामा कर देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को राजस्थान पुलिस की एक टीम जैन दंपति को लेकर यहां पहुंची। सामने आया कि पुलिस टीम ने कुछ दस्तावेज उनके घर से अपने कब्जे में लिए है। जैन दंपति को लाने की खबर मिलते ही कांग्रेसी सक्रिय हो गए। कुछ कांग्रेसी उनसे मिलने भगवंत कुटी पहुंचते रहे। हालांकि लोकल पुलिस से कोई मदद राजस्थान पुलिस ने नहीं ली है।
दूसरी तरफ, मध्य हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैर्लस शोरूम में बीते जुलाई माह में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े शोरूम मालिक निपुण गुप्ता सहित सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया था। घटना में बुलंदशहर के ताऊ गैंग का हाथ सामने आने के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर मास्टर माइंड सतीश चौधरी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बदमाश विकास और सुनार प्रदीप उर्फ जैकी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे। कुछ दिन पहले एक पुलिस टीम ने बुलंदशहर पहुंचकर विकास के घर कुर्की की थी। हाल ही में सुनार जैकी किसी पुराने मामले में बुलंदशहर से जेल चला गया। मामले की जांच कर रहे रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने आरोपी को बी वारंट पर हरिद्वार लाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश बुलंदशहर जेल पहुंचने पर उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा के बीच सुनार जैकी को हरिद्वार लेकर पहुंची। उसे फिलहाल रोशनाबाद जिला कारागार में दाखिल करा दिया गया है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर जैकी से माल बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।