डीएम-एसएसपी के कंट्रोल से बाहर भेल कैंपस, ईडी की तानाशाही जारी..!
वाहनों में ताक झांक, की जा रही वीडियोग्राफी..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: भेल कैंपस संभवत डीएम विनय शंकर पांडेय और एसएसपी अजय सिंह के कंट्रोल से बाहर हो गया है। यही वजह है कि भेल ईडी प्रवीण झा का संपदा विभाग अपनी मनमानी पर पूरी तरह से उतारु है।

भेल संपदा विभाग के अफसर भेल से गुजरने वाले चौपहिया वाहन को रोक रोक पूछताछ करने में जुटे है बल्कि वीडियोग्राफी भी कर रहे है। फिर चाहे वाहन में परिवार ही क्यों न सवार हो। बड़ा सवाल यह है कि उन्हें यह अधिकार आखिर किसने दिया है।

चूंकि डीएम-एसएसपी भेल प्रबंधन की तानाशाही को लेकर मुंह फेरे हुए है, इसी उदासीनता का भुगतान आमजन प्रताडित होकर चुका रहे है। भेल संपदा विभाग अपनी हरकतों को लेकर आजकल पूरी तरह सुर्खियों में है।

चाहे पूर्व मंत्री के बेटे के विवाह समारेाह को खेल मैदान में सम्पन्न कराने का प्रकरण हो या फिर खोखा मार्किंट से लेकर शॉपिंग सेंटर की दुकानों के शटर नौ बजे गिरा देने का मामला हो।

या फिर खेल मैदान, पार्क और स्टेडियम में गैर भेलकर्मियों पर पाबंदी लगा देने का मामला हो, ऐसे कई प्रकरण मौजूदा समय में सुर्खियों में है।

भेल संपदा विभाग के आजकल चौपहिया वाहन में ताकाझांकी करने में जुटा है, यही नहीं चेकिंग भी कर रहा है। शिवालिक नगर निवासी सुखबीर सिंह देर रात भेल सेक्टर चार में शिव मंदिर के बाहर माथा टेकने पहुंचे थे, इसी दौरान कार सवार संपदा विभाग की टीम मय होमगार्ड के साथ पहुंच गई।

उन्होंने आव देखा न ताव मोबाइल फोन निकाकर उनकी एवं कार में बैठे पत्नी-बेटी की वीडियो बनानी शुरु कर दी। विरोध करने पर अभद्रता पर उतर आए, यही नहीं उन्हीं का ही परिवार कार में मौजूद है, इस पर भी सवाल खड़े किए गए।

सुखबीर सिंह ने जब विरोध किया तब होमगार्ड ने तुरंत ही यहां से निकल लेने की बात धमकी भरे लहजे में कही, फिर वे वहां से चलते बने। सुखबीर सिंह की माने तो कार सवार खुद को भेल संपदा विभाग में तैनात सैनी बता रहा था और दो होमगार्ड उसके साथ थे।

सभी ने बेहद ही बदतमीजी उसके एवं उसके परिवार के साथ की है और उनके कदम-जुबान लडखड़ा रहे थे। उन्हें यह चौपहिया वाहन चेक करने का अधिकार भला किसने दिया, जब यह बात पूछी तब वह भाग खड़े हुए।