
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शराब के नशे में एक ग्रामीण में साथ बैठे अपने दोस्त को कुल्हाड़ी से काट डाला। लहूलुहान हालत में ग्रामीण को अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुर रायघटी गांव में सामने आया। इसी गांव के निवासी नरेंद्र और धर्मपाल पुराने दोस्त थे और अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। बीती रात भी दोनों गंगा किनारे शराब पीने गए थे।

ऐसा बताया गया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात कितनी बढ़ी के धर्मपाल ने कुल्हाड़ी से नरेंद्र पर हमला कर दिया और उसे लहूलुहान हालत में तड़पता छोड़ कर भाग निकला।

नरेंद्र को लहूलुहान पड़ा देख किसी ने इस बात की जानकारी उसके परिवार को दी। आनन-फानन में अस्पताल ले जाने पर नरेंद्र की मौत हो गई। सूचना पाकर लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी जुटाई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी धर्मपाल की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके पकड़े जाने के बाद ही विवाद का कारण सामने आएगा।