पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तर प्रदेश से 10 लाख रुपए की स्मैक लेकर देहरादून जा रहे एक तस्कर को श्यामपुर में पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि तस्कर नगीना के एक भीम आर्मी के जिला महासचिव राहुल चौधरी से स्मैक खरीद कर तस्करी कर रहा था। पुलिस ने राहुल चौधरी की कुंडली खंगाली तो पता चला कि वह नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण का करीबी है। सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो भरे पड़े हैं।
इतना ही नहीं, वह 2027 में बढ़ापुर सीट से विधानसभा चुनाव की तैयारी भी कर रहा है। पुलिस ने मुकदमे में राहुल चौधरी को भी नामजद करते हुए उसकी धर पकड़ की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और उनकी टीम को शाबाशी दी है। साथ ही पूछताछ में जिन आरोपियों के नाम सामने आये हैं, उनकी गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर थाना पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
जिसके पास से 10 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद हुई। यह नशे की खेप उत्तर प्रदेश के नगीना से लाई गई थी और इसे देहरादून में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बतायव गठित पुलिस टीम ने चेकिंग और गश्त के दौरान चंडीघाट क्षेत्र स्थित नीलेश्वर मंदिर के पास हाईवे पर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि युवक, शांतनु कुमार सैनी, निवासी नगीना (बिजनौर, उत्तर प्रदेश), नशे की इस खेप को देहरादून में सप्लाई करने जा रहा था। उसने बताया कि यह स्मैक उसने नगीना के एक सप्लायर से खरीदी थी।
जो भीम आर्मी नेता है और बढ़ापुर सीट से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है। भीम आर्मी नेता पर बिजनौर और देहरादून में एनडीपीएस के मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इस संबंध में गिरफ्तार तस्कर समेत प्रकाश में आए राहुल चौधरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरामद स्मैक 30 ग्राम जिसकी बाजारी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है। तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को सीज किया गया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, और कांस्टेबल अनिल रावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
————————————-
अपराधिक इतिहास नामजद राहुल चौधरी पुत्र जोगिंदर निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर….
(1) मु. अ. स. 134/2020 धारा 8/21/60/29 NDPS एक्ट व 188,270 IPC थाना श्यामपुर (उस वक्त अभियुक्त राहुल के कब्जे से 602 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 80 लख रुपए है)
(2) मु. अ. स. 211/22 धारा 8/21/27/60 NDPS act PS रायपुर देहरादून (लगभग 100 ग्राम स्मैक)
(3) मु. अ. स. 420/19 धारा 307 IPC PS नगीना
(4) मु. अ. स. 458/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट ps नगीना