महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को भीम आर्मी ने किया नमन..
पुष्प अर्पित कर देश हित में काम करने का लिया संकल्प..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर भीम आर्मी (आजाद समाज पार्टी) के पदाधिकारियों ने ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा भगवान वाल्मीकि घाट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जहां शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर शहीद चंद्रशेखर आजाद के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया, और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों का देश सदैव ऋणी रहेगा।इस मौके पर भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि महान क्रांतिकारी “चंद्रशेखर आजाद” 27 फरवरी 1931 को शहीद हुए थे, चंद्रशेखर आजाद का जीवन ही नहीं उनकी मौत भी प्रेरणा देने वाली है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद स्वतंत्रता भारतीय सेनानी थे। चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भाबरा गाँव में हुआ। इनके पिता का नाम पण्डित सीताराम तिवारी और माता का नाम जगरानी देवी था। ‘मैं आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा और आज़ाद ही मरूंगा’यह नारा चंद्रशेखर आज़ाद का दिया हुआ है। मात्र 24 साल की उम्र चन्द्रशेखर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष हरिद्वार आजाद समाज पार्टी आकाश चंचल, महानगर उपाध्यक्ष हरिद्वार भीम आर्मी अमन वाल्मीकि, विधानसभा अध्यक्ष भीम आर्मी दीपक राठौर, विधानसभा उपाध्यक्ष भीम आर्मी आदिल सिद्दीकी, विधानसभा मीडिया प्रभारी भीम आर्मी रोहित नोटियाल, समाजसेवी अंकित सूद व राहुल चंचल ने भी शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।