भीम आर्मी ने घेरी कोतवाली, चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप..
सीओ को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग..
पंच👊नामा
शमीम आलम, मंगलौर: चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ता मंगलौर दिल्ली हरिद्वार मार्ग पर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मंगलौर कोतवाली पहुँचे और प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने सीओ मंगलौर को ज्ञापन देकर पुलिस चौकी इंचार्ज नारसन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
आरोप है कि दो दिन पूर्व भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह नारसन चौकी इंचार्ज पर पीड़ित का शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ नारसन चौकी इंचार्ज से वार्ता करने पहुंचे थे।
आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने अभद्रता की और नेम प्लेट दिखाते हुए जाति को टारगेट किया। जिससे नाराज भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने कोतवाली का घेराव किए जाने की चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
जिसके बाद शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता मंगलौर में दिल्ली हरिद्वार नेशनल हाइवे पर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नारसन चौकी इंचार्ज सस्पेंड किए जाने की मांग करने लगे।
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की एकत्र होने की सूचना पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर भारी पुलिस बल को कोतवाली मंगलौर में तैनात कर दिया था।
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने मंगलौर सीओ को ज्ञापन देकर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने बताया कि नारसन चौकी प्रभारी ने जानबूझकर कर दुर्व्यवहार किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी हमारे समाज के लोग थाने या चौकियों में फरियाद लेकर जाते है तो उनकी सुनवाई नही होती।
कुर्सी ना देकर उन्हें पेड़ के नीचे बैठा दिया जाता है, इसी प्रकरण को लेकर हमने प्रदर्शन किया और मंगलौर सीओ को ज्ञापन देकर ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
वही सीओ बहादुर सिंह चौहान ने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।