शिवभक्तों की सेवा से भोले बाबा होते है प्रसन्न: विवेक शर्मा..
कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन, केंद्रीय मंत्री से भी हुई मुलाकात..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेला शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सरकार और प्रशासन के साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने भी सेवा के लिए हाथ बढ़ाए हुए हैं। किसी की ओर से कांवड़ यात्रियों को भंडारा लगाकर निशुल्क भोजन कराया जा रहा है तो कोई फल और जूस बांट रहा है। जबकि कुछ लोगों की ओर से स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।
इसी कड़ी में ज्वालापुर स्थित जुर्स कंट्री के बाहर इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीस रुड़की के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विवेक शर्मा ने भी शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सभी शिव भक्तों के प्रसाद ग्रहण किया।
इसी दौरान गंगाजल लेने हरिद्वार आए मुजफ्फरनगर के सांसद व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से भी भंडारा आयोजकों ने मुलाकात की।
संजीव बालियान ने कहा शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची सेवा है। जो भी शिवभक्तों की सच्ची सेवा करता है उस पर भगवान शिव की विशेष कृपा होती है।
विवेक शर्मा ने कहा शिव भक्तों की सेवा करने से शंकर नाथ प्रसन्न होते हैं। शिव की महिमा अपरंपार है और शिव ही सत्य है।