दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख रुपये की हेरोइन पकड़ी, छात्रों को बेची जानी थी खेप..
11 साल से फरार हत्या व डकैती के आरोपी को जालन्धर से दबोच लाई पुलिस, कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में दो-दो बड़ी सफलता..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के विजन को साकार करने के लिए देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह के कड़े निर्देश पर जनपदभर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में थाना सहसपुर को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना पुलिस ने ख़ास मुखबिर की सूचना पर हिन्दुवाला पुल के पास अंशिका गेस्ट हाऊस सभावाला से सो नशा तस्करों को 3 सौ ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजारी कीमत करीब 30 लाख रुपये हैं। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया ये हेरोइन वह बरेली से खरीद कर लाए थे जिसे देहरादून के हॉस्टल व कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने की फिराक में थे। सहसपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया तस्कर अफरोज पुत्र खलील अहमद व मोहम्मद अनीस पुत्र मसीतुल्ला निवासी कस्बा/थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी सभावाला विवेक राठी, कांस्टेबल नरेश पंत, गणेश नेगी व सचिन शामिल रहे।
—————————————————-
11 साल से फरार आरोपी को जालंधर से गिरफ्तार कर लाई दून पुलिस…..
देहरादून: पुलिस कप्तान के निर्देश पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में राजपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने 11 साल से हत्या व डकैती जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहे अपराधी को जालंधर से गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल आरोपी मनजीत पुत्र अमरीक सिंह निवासी गाँव काहनपुर जनपद जालंधर पंजाब के खिलाफ 2012 में थाना राजपुर में हत्या/डकैती जैसे गंभीर मामले दर्ज है। आरोपी तभी से फरार चल रहा था, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश भी दी लेकिन वह हाथ नही लग सका। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट व धारा 82 और 83 कि कार्रवाई के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे।
पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके चलते पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जालंधर की एक फैक्ट्री में काम कर रहा है जिसपर एक पुलिस टीम तत्काल जालंधर रवाना हुई और तीन दिन तक जालंधर में रहकर गोपनीय सूचना प्राप्त करते हुए आरोपी मनजीत पुत्र अमरीक सिंह को एक फैक्ट्री के बाहर से गिरफ्तार कर देहरादून ले आई। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में जाखन चौकी प्रभारी विवेक चौधरी, कांस्टेबल सुरेंद्र व मुकेश शामिल रहे।