
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की सख्त रणनीति और ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पटेलनगर थाना क्षेत्र से दो बांग्लादेशी महिला नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध रूप से दून में रह रही थीं। दोनों को डिपोर्ट किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत जनपद में लगातार अवैध प्रवासियों, छद्म वेश धारण कर ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में पटेलनगर क्षेत्र के पूजा विहार, चंद्रबनी इलाके में शनिवार को एलआईयू, एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध हालात में घूम रही दो महिलाओं को रोका गया। पूछताछ और तलाशी में दोनों के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और परिवार रजिस्टर बरामद हुए।
गहन पूछताछ में दोनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे पश्चिम बंगाल बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुईं और कुछ समय से देहरादून में रह रही थीं। पुलिस ने नियमानुसार उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसएसपी दून ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत पूर्व में भी पांच अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया जा चुका है। जबकि सात अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। यह ताजा कार्रवाई उसी अभियान की कड़ी है।
————————————–
गिरफ्तार बांग्लादेशी महिलाओं की पहचान….
1:- यासमीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां, निवासी शहीद मियां कॉलोनी, ग्राम/गली तेर रतन, सिलहट सदर, सिलहट नगर निगम, बांग्लादेश।
2:- राशिदा बेगम पुत्री मोहम्मद उल्ला, निवासी ग्राम रामों, थाना व जिला चटग्राम, बांग्लादेश।
————————————–
पुलिस टीम.….
इस कार्रवाई में एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई।
उपनिरीक्षक कल्पना सजवान, एलआईयू सहसपुर
उपनिरीक्षक संदीप लोहान, एसओजी देहरादून
कांस्टेबल गौतम कुमार, एलआईयू देहरादून
हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, एलआईयू देहरादून
कांस्टेबल ललित, एसओजी देहरादून
कांस्टेबल आशीष, एसओजी देहरादून
कांस्टेबल पंकज, एसओजी देहरादून
महिला कांस्टेबल गीता रावत, थाना पटेलनगर
————————————–
एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में इसी तरह सघन सत्यापन अभियान चलाते हुए अवैध रूप से रह रहे विदेशियों और लोगों की आस्था का दुरुपयोग कर ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए।