अपराधहरिद्वार

“लूसेंट बायोटेक पर नशीली दवाओं का बड़ा खुलासा, साढ़े तीन लाख टैबलेट बाज़ार में पहुंचने से पहले ज़ब्त..

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती की मुस्तैदी से ट्रामाडोल तस्करी का जाल बेनकाब, प्लांट हेड गिरफ्तार, करोड़ों की खेप सीज़..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित Lucent Biotech Pvt. Ltd. में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए औषधि विभाग ने नशीली दवाओं के निर्माण और तस्करी की एक बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में करीब 325 किलोग्राम ट्रामाडोल, यानी लगभग 3.25 लाख टैबलेट्स, बाज़ार में पहुंचने से पहले ही ज़ब्त कर ली गईं।सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा मिली पूर्व सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पंजाब में पहले ही 70,000 ट्रामाडोल टैबलेट्स की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी। जांच के दौरान पता चला कि इन दवाओं का निर्माण लूसेंट बायोटेक द्वारा किया गया था, जिसके चलते हरिद्वार स्थित फैक्ट्री में दबिश दी गई।
—————————————गंभीर अनियमितताएं उजागर, प्लांट हेड गिरफ्तार….
संयुक्त छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में कई दस्तावेज़, इनवॉइस और एग्रीमेंट की गहन जांच की गई, जिसमें Good Manufacturing Practice (GMP) के गंभीर उल्लंघन सामने आए। प्लांट हेड हरीकिशोर न तो दस्तावेज़ प्रस्तुत कर सके और न ही API (Active Pharmaceutical Ingredient) के वैध स्रोत की जानकारी दे पाए, जिसके चलते उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————————————अस्तित्वहीन कंपनियों के नाम पर बन रही थीं दवाएं…
पूछताछ में खुलासा हुआ कि जब्त की गई ट्रामाडोल टैबलेट्स कॉन्नेन्ड्रम फार्मास्युटिकल्स, मेरठ के नाम पर बनाई गई थीं, जो जांच में एक अस्तित्वहीन फर्म पाई गई। वहीं फर्म द्वारा प्रस्तुत एक अन्य एग्रीमेंट रिकॉल लाइफसाइंसेज़, रुड़की के साथ जुड़ा था, जिसके तहत पंजाब में सप्लाई की जा रही थी। इस फर्म का मालिक आर्यन पंत फिलहाल फरार बताया गया है। प्लांट हेड हरीकिशोर ने पूछताछ में बताया कि नशीली दवा की इस खेप का ऑर्डर आर्यन पंत और विक्रम सैनी द्वारा दिया गया था। आर्यन का मोबाइल बंद मिला, जबकि विक्रम सैनी को तत्काल पूछताछ के लिए बुलाया गया। उनसे पूछताछ जारी है, और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
—————————————
कार्रवाई बनी उदाहरण…..अनीता भारती की नेतृत्व क्षमता, कर्तव्यनिष्ठा और संकल्पबद्ध कार्यशैली ने इस पूरे मामले में निर्णायक भूमिका निभाई। उनकी टीम की मुस्तैदी से न केवल एक बड़ा आपराधिक नेटवर्क ध्वस्त हुआ, बल्कि भविष्य में इस तरह की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक मजबूत उदाहरण भी प्रस्तुत हुआ।
—————————————
कार्रवाई में सम्मिलित अधिकारीगण….
अनीता भारती, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, हरिद्वार
सुश्री मेघा, औषधि निरीक्षक, हरिद्वार
पंजाब पुलिस एवं ड्रग्स कंट्रोल विभाग, पंजाब की संयुक्त टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!