पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लाख प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे की ब्रिकी पर रोक नही लग पा रही है। बाजारों में खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है और इसकी चपेट में आकर बच्चे नौजवान घायल हो रहे है। प्रशासन के दावों की पोल खोलता चाइनीज मांझा पतंग व्यापारियों की दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रहा है।
बीते दिन ज्वालापुर निवासी शानू अंसारी बाइक से किसी काम के लिए बाजार निकले थे जैसे ही वह कस्साबान की पुलिया के पास पहुँचे तो अचानक उनकी गर्दन पर चाइनीज मांझा आगया जिससे वह जख्मी हो गई गनीमत रही कि बाइक की स्पीड ज्यादा नही थी, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। गर्दन बचने के लिए जैसे ही शानू अंसारी ने मांझे को पकड़ा तो उंगलियों को चीरता हुआ मांझा निकल गया। किसी तरह जख्मी युवक डॉक्टर के पास पहुँचा और अपना उपचार कराया। गौरतलब है कि चाइनीज मांझे से कई हादसे हो चुके है, और प्रशासन ने इसको प्रतिबंध किया हुआ है लेकिन इसके बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नही लग पा रही है। मांझा व्यापारी खुलेआम दुकानों पर चाइनीज मांझे की बिक्री को अंजाम दे रहे है जो हादसों का सबब बन रहे है।