
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बाइक सवार तीन युवकों ने जूना अखाड़ा के हनुमान मंदिर परिसर में खड़ी प्रतिमा तोड़ डाली। पुजारी के आने पर युवक फरार हो गए। घटना पथरी थानाक्षेत्र के फेरुपुर की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाकी दोनों आरोपियों की शिद्दत से तलाश चल रही है। युवकों ने प्रतिमा क्यों तोड़ी, कहीं इसके पीछे चुनाव के चलते कोई साजिश तो नहीं थी, ऐसी कई आशंकाएं जताई जा रही हैं।

फेरुपुर में जूना अखाड़ा का हनुमान मंदिर है। मंदिर के सेवक मस्त गिरि महाराज ने बताया कि दोपहर के समय बाइक सवार तीन युवक मंदिर के पास आकर रुके। आरोप है कि तीनों युवकों ने जानबूझकर प्रतिमा गिराकर तोड़ डाली। पुजारी बाहर आए तो युवक भाग निकले।
तहरीर में आरोप लगाया कि युवकों ने प्रतिमा तोड़कर धार्मिक भावना आहत की है और माहौल खराब कर सामाजिक वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सन्नी व सोनू निवासीगण फेरुपुर व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि एक आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
