बाइक सवार युवकों ने सिपाही को मारी टक्कर, युवक को छत से फेंका..
सिपाही अस्पताल में भर्ती, युवकों पर मुकदमा..

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू- हरिद्वार: रात में गश्त कर रहे एक सिपाही को तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना पथरी क्षेत्र में अंबूवाला स्थित एंकर फैक्ट्री के पास हुई। सिपाही ने रात में बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवकों ने बाइक रोकने के बजाय और तेज दौड़ाते हुए सिपाही को टक्कर मार दी। जिससे वह जख्मी को गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पथरी थाने में सिपाही जोत सिंह बुधवार रात क्षेत्र में गश्त कर रहा था। अंबूवाला पथरी मार्ग पर एंकर फैक्ट्री के पास सिपाही बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। युवकों ने बाइक रोकने के बजाय उसकी रफ्तार और बढ़ाते हुए सिपाही को टक्कर मार दी। सिपाही के सिर और पैरों में चोट आने से वह घायल हो गया। दोनों युवक फरार हो गए। सिपाही ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों युवकों को जल्द ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ भीम सिंह निवासी गांव रामपुर रायघटी, थाना लक्सर ने शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा पारूल कुमार शीतला विहार कालोनी में विक्रम सिंह के मकान में रहकर पुलिस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। बगल में रहने वाले ई रिक्शा चालक ईश्वर निवासी ग्राम देवलगढ, थाना मंढावर जिला बिजनौर के घर पर यशपाल निवासी ग्राम देवलगढ थाना मंढावर जिला बिजनौर व सोनू निवासी महाराजपुर कलां आते हैं। वह अपनी रिक्शा गेट के सामने खड़ी कर देते हैं। पारूल ने रिक्शा हटवाने को कहा तो ईश्वर, सोनू व यशपाल ने मारपीट की। जान से मारने की नीयत से उसे छत से नीचे फेंक दिया गया। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।