अपराधहरिद्वार

“दिनदहाड़े बाइक चोरी, ऑफिस के बाहर से स्प्लेंडर उड़ाकर फरार हुए चोर, पीड़ित ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
रुड़की: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हरिद्वार रोड स्थित कॉफी कैफे डे के ऊपर धारा मोटर फाइनेंस कार्यालय में कार्यरत शाहनजर पुत्र सूफी महमूद की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुरा ले गए।जानकारी के अनुसार, शाहनजर पुत्र सूफी महमूद, जो कि हरिद्वार रोड स्थित कॉफी कैफे डे के ऊपर धारा मोटर फाइनेंस कार्यालय में कार्यरत हैं, अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर: UK17K4044) को रोजाना की तरह ऑफिस के बाहर खड़ा करके कार्य में लगे हुए थे।दोपहर करीब 3:00 से 4:00 बजे के बीच जब वह बाहर निकले तो बाइक वहां से गायब मिली। अचानक हुई इस चोरी से वह हैरान रह गए। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में बाइक को ढूंढने का प्रयास किया और स्थानीय दुकानदारों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।इसके बाद पीड़ित शाहनजर ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बाइक की बरामदगी की अपील की है।पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »