
पंच👊नामा-ब्यूरो
रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनकी निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिले बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
रुड़की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि दो दिन पहले रुड़की निवासी इमरान पुत्र हनीफ व लक्सर निवासी प्रवीण कुमार पुत्र गजे सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि किसी अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली, जिसपर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की, चोरो की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर मामूर किए गए। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने माधोपुर मार्ग से चार व्यक्ति को दो मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया, सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी करना और अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देने कुबूल किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पांच चोरी की मोटरसाइकिले भी बरामद की, पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कलियर मेले के दौरान भी बाइके चोरी की थी। आरोपी सद्दाम पुत्र लोवान निवासी सहारनपुर, साजिद पुत्र इकलाख, गुलशन पुत्र राकेश, कलीम पुत्र मुस्तकीम निवासी रुड़की को गिरफ्तार किया है जबकि वाजिद पुत्र इखलाक निवासी रुड़की अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।