राजनीतिहरिद्वार

वोटरों को घर-घर बांटी बिरयानी, 200 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

हरिद्वार में चुनाव आयोग की टीम ने की कार्रवाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मतदाताओं को लुभाने के लिए घर-घर जाकर बिरयानी बांटना एक प्रत्याशी के समर्थकों को भारी पड़ गया। चुनाव आयोग की टीम ने वीडियोग्राफी करने के बाद तीन नामजद समेत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला हरिद्वार की लक्सर विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के समर्थकों से जुड़ा है।
चुनाव में मतदाताओं को खुश करने के लिए प्रत्याशी हर जतन कर रहे हैं हरिद्वार शहरी क्षेत्र में जहां शराब की नदियां बह रही हैं। वहीं देहात में बिरयानी और दूध जलेबी आदि बांटने का सिलसिला आम है। लक्सर विधानसभा के सुल्तानपुर कुछ लोग घर-घर जाकर बिरयानी बांट रहे थे। जिसकी सूचना किसी ने चुनाव की निगरानी को बनी एफएसटी टीम को दे दी। टीम प्रभारी रविंद्र सैनी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें बिरयानी बंटती मिली। टीम ने पूरे प्रकरण की रिकॉर्डिंग करने के बाद लक्सर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने सुल्तानपुर निवासी मुजफ्फर, शहनवाज शहफुल को नामजद करते हुए करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह सभी लोग बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के समर्थक हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस अज्ञात लोगों की शिनाख्त भी कराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!