पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आम बोलचाल में एक देसी कहावत बड़ी मशहूर है कि अपना काम निकालने के लिए गधे को भी बाप बनाना पड़ता है। फिर बात राजनीति और चुनाव की हो तो क्या ही कहने। लेकिन नैतिक मूल्यों और संस्कारों की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के पिरान कलियर सीट से प्रत्याशी मुनीष सैनी की भाषा और संस्कार देखें तो शर्म से सर झुक जाएगा। चुनावी मौसम में नेता और प्रत्याशी मतदाताओं को अपने भाई-बहन माता-पिता की तरह संबोधित करते हैं। मगर भाजपा प्रत्याशी मुनीष सैनी की नजर में पिरान कलियर विधानसभा के मतदाता गधे के समान हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद मीडिया से बातचीत में मुनीष सैनी ने कहा है। आपको यकीन ना हो तो वीडियो देख सकते हैं। उन्होंने विधानसभा के मतदाताओं को गधे तुल्य कहकर संबोधित किया। आपको कोई संशय न हो, इसलिए बता देते हैं कि जैसे पिता तुल्य का मतलब पिता के जैसा होता है, वैसे ही गधा तुल्य मतलब गधे के जैसा। अब कोई मुनीष सैनी से पूछे कि क्या वह गधों का विधायक बनने का ख़्वाब पाले हुए हैं। यह बात सही है कि नेता न सिर्फ आम जनता को बेवकूफ समझते हैं, बल्कि चुनाव जीतने के बाद बेवकूफ बनाते भी हैं। लेकिन चुनाव जीतने से पहले इतनी बेबाकी से अपने दिल की बात कौन कहता है। धन्य है भाजपा और भाजपा प्रत्याशी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई है और जमकर वायरल हो रही है।