लाइव डिबेट के दौरान भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने बंद कराया कार्यक्रम..
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल थे मौजूद..
: सिडकुल के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में चल रही थी डिबेट
हरिद्वार: सिडकुल के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में एक न्यूज़ चैनल की ओर से बुलाई गई लाइव डिबेट के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से भिड़ गए। नारेबाजी के बाद नौबत जूते चप्पल चलने तक आ गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत कराया और डिबेट को बंद करा दिया गया। यह सारा हंगामा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की मौजूदगी में हुआ।
एक न्यूज़ चैनल की तरफ से सिडकुल के रेडिसन ब्लू होटल में लाइव डिबेट कार्यक्रम बुलाया गया था। जिसमें भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं को आमंत्रित किया गया था। आम आदमी पार्टी के नेता भूपेश उपाध्याय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कुछ साल पहले तक दिल्ली में अगर नौकर की जरूरत होती थी तो उत्तराखंड को याद किया जाता था, लेकिन आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो ऐसा नहीं होगा। इस पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गए और आम आदमी पार्टी पर उत्तराखंड वासियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। धक्का-मुक्की की नौबत आने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हंगामा शांत कराया। एसएचओ सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि विवाद को देखते हुए डिबेट खत्म करा दी गई है। वही व्यापारी नेता मृदुल कौशिक ने डिबेट आयोजन पर सवाल उठाए। उनका कहना है कोविड-19 में ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति प्रशासन क्यों दे रहा है। तमाम प्रतिबंधों के कारण जब व्यापारी अपना कारोबार ठीक से नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति भी नहीं मिलनी चाहिए।