हरिद्वार
भाजपा पार्षद प्रत्याशी को आया हार्टअटैक, अस्पताल में भर्ती..
लाइव डिबेट के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचे कई भाजपा नेता, चल रहा ऑपरेशन..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर चार से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी की अचानक तबियत बिगड़ गई,जिन्हें आनन फानन में भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि एक लाइव डिबेट के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हुई, जिसके बाद समर्थक उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल पहुंच गए। संभवत दिल का दौरा पड़ने की बात कही जा रही है।भाजपा के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में समर्थक भोमानंद अस्पताल पहुंच गए हैं। ऐसा बताया गया है कि ऑपरेशन कर स्टंट डालने का काम चल रहा है। इधर भाजपा नेता के स्वास्थ्य लाभ के लिए लोग दुआएं भी कर रहे हैं।