पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक वृद्धा ने भाजपा पार्षद के पति पर मकान कब्जा करने का आरोप लगाया है। कोर्ट की मदद से वृद्धा ने रानीपुर कोतवाली में पार्षद पति राकेश नौडियाल व एक अन्य महिला मोनिका चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, जमुना पैलेस कॉलोनी निवासी वृद्धा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शिवलोक कॉलोनी में उसका एक मकान है। जिस पर भाजपा पार्षद निशा नौड़ियाल के पति राकेश नौडियाल और एक अन्य मोनिका चौहान ने अवैध कब्जा किया हुआ है। कई बार कहने के बावजूद मकान खाली नहीं किया। बताया कि एक साल से वह रानीपुर कोतवाली के चक्कर काट रही है। आरोप है कि कई बार पुलिस को बताने के बावजूद पुलिस ने आरोपित भाजपा नेता और महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं थी। जिसके चलते दोनों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो गए। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
————————————————
सीओ हेमेंद्र नेगी व बहादुर चौहान इधर से उधर..
हरिद्वार: पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान को सीओ सदर का दायित्व दिया है। वहीं, सीओ रानीपुर हेमेंद्र नेगी अब सीओ लक्सर का दायित्व संभालेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों को तत्काल नया चार्ज ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।