पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/रुड़की: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों ने आखिरकार अपने-अपने जिलों में कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और रुड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कई नए चेहरों को संगठन में मजबूत पदों पर मौका दिया है। जबकि पुरानी कार्यकारिणी में शामिल कई नेताओं को डिमोशन मिला है। जिससे खुद को मठाधीश समझने वाले नेताओं को एक संदेश देने का प्रयास किया गया है और इस बदलाव के आने वाले दिनों में इसके कई नतीजे देखने को मिल सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से विचार विमर्श करने के बाद पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्षों ने एक साथ अपने अपनी कार्यकारिणी घोषित की है।अगले साल नगर निकाय के चुनाव होने हैं और उससे अगले साल यानी 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपनी कार्यकारिणी बनाई है। हरिद्वार की बात करें तो मदन कौशिक गुट का दबदबा कम दिखाई दे रहा है और निशंक व स्वामी यतीश्वरानंद के कई करीबी कार्यकारिणी में जगह हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इसी तरह रुड़की में भी कई पुराने नेताओं के करीबियों को दरकिनार किया गया है।
लिस्ट के अनुसार हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने निर्वत मान महामंत्री विकास तिवारी लव शर्मा जितेंद्र चौधरी रश्मि चौहान आभा शर्मा निर्मल सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाया है और आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि रजनी वर्मा मोहित वर्मा विशन पाल कश्यप अमरीश सैनी आलोक द्विवेदी और नेत्रपाल चौहान को जिला मंत्री सचिन शर्मा जिला कोषाध्यक्ष नकली सिंह सैनी कार्यालय मंत्री और वरिष्ठ पत्रकार व नेता विनय चौहान को जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है।
रुड़की जिले में सूर्यवीर मलिक भीम सिंह सावित्री मंगला चित्रसेन प्रदीप पाल को उपाध्यक्ष और प्रवीण सिंधु व अरविंद गौतम जिला महामंत्री बनाए गए हैं। राजबाला सैनी डॉक्टर सौरभ गुप्ता गीता कार्की मधुप त्यागी, प्रमोद चौधरी और सतीश सैनी को जिला मंत्री नितिन गोयल को कोषाध्यक्ष बीएल अग्रवाल कार्यालय मंत्री व पंकज नंदा को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है।