पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय या कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हरिद्वार, शिवालिकनगर व लक्सर के 22 बागी नेताओं को पार्टी ने छह साल के निष्कासित कर दिया है। हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर एक से तीन बार के पार्षद अनिल मिश्रा की हैट्रिक के बावजूद पार्टी ने इस बार टिकट काट दिया गया। यहां से भाजपा ने पिछला चुनाव कांग्रेस से लड़ने वाले युवा नेता आकाश भाटी को प्रत्याशी बनाया है। आकाश को नगर विधायक मदन कौशिक का करीबी होने का लाभ मिला। इसलिए अनिल मिश्रा निर्दलीय मैदान में हैं। वहीं, विधायक मदन कौशिक के गृह वार्ड खन्नानगर में दीपक टंडन की पत्नी को टिकट नहीं दिया गया।
एक बार फिर दीपक अपनी पत्नी आयुषी टंडन सहित कांग्रेस में चले गए। यहां से आयुषी टंडन कांग्रेस प्रत्याशी है। इनके अलावा कई अन्य वार्डों में भाजपा के बागी अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों पर इक्कीस साबित होते दिख रहे हैं।
————————————–
हरिद्वार से इनको निकाला…..मिलाकर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल की ओर से जारी पत्र के अनुसार पार्टी ने वार्ड नंबर एक से अनिल मिश्रा, वार्ड नंबर 16 से बाबू सिंह, वार्ड नंबर 19 खन्नानगर से दीपक टंडन, वार्ड नंबर 29 से हिमांशु राजपूत, वार्ड 31 से राधेकृष्ण शर्मा, वार्ड 32 से विक्की शर्मा और गौरव भाटिया, वार्ड नंबर 38 मेहतान से विपिन गुप्ता, वार्ड नंबर 49 से शिवम श्रोत्रिय और वार्ड नंबर 56 से आशीष चौधरी पिंटू को छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल निष्कासित कर दिया है।
————————————–
शिवालिकनगर में इन पर कार्रवाई……शिवालिकनगर के वार्ड नंबर छह से चंद्रभान सिंह, वार्ड नंबर सात से अमरदीप रोबिन, वार्ड नंबर आठ से सीमा चौधरी, वार्ड 11 से सोनिया अरोड़ा, वार्ड नंबर 13 से सुनील कौशिक व दीपक नौटियाल पर कार्रवाई हुई है।
————————————–
लक्सर में इनको भेजा बाहर…..लक्सर में वार्ड नंबर दो से सुरेश वाल्मीकि, वार्ड नंबर तीन से अजय वर्मा व हरि सिंह भारद्वाज, वार्ड नंबर चार से विजेंद्र पांचाल, वार्ड नंबर आठ से मंगता हसन, वार्ड नंबर 10 से सचिन मित्तल को पार्टी से बाहर निकाला गया है।