राजनीतिहरिद्वार

विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी, सीबीआई का ले रही भाजपा सहारा, झूठे मुकदमों में भेज रही जेल: हरीश रावत

कलियर में खोला चुनावी कार्यालय, हरीश रावत समेत कांग्रेसी नेताओं ने किया उद्धघाटन, दरगाह में पेश की हाजिरी....

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: लोकसभा चुनाव के दिन-रात एक कर रहे प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जान फूंकनी शुरू कर दी है। चुनावी कार्यालयों से लेकर रैली, जनसभा और जनसपंर्क के जरिए अपनी अपनी चुनावी जमीन तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में हरिद्वार सीट से कॉंग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के कलियर विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश व कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने किया। इससे पूर्व हरीश रावत ने पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई और मुल्क में अमनो सलामती व पार्टी की जीत की दुआएं मांगी। कार्यालय उद्धघाटन के बाद जनसभा को सम्बोधित किया गया जिसमें वक्ताओं ने कांग्रेस की उपलब्धियां और भाजपा की जनविरोधी नीतियों का बखान किया। इसके बाद क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।मंगलवार को पिरान कलियर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश में अमनो अमान की दुआ मांगी। इसके बाद कलियर रहमतपुर रोड पर स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाएं खतरे में है अवाम अब परिवर्तन चाहती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव वीरेंद्र रावत का चुनाव नही है यह चुनाव हरीश रावत और आप सबका है। आप सब यह चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दस साल से सांसद रहे अब उन्हें बदल दिया गया है। सवाल किया कि भाजपा को मौजूदा सांसद का टिकट क्यों काटना पड़ा क्योंकि उन्होंने पिछले दस सालों में कोई कार्य नहीं किया और जिन्हें प्रत्याशी बनाया गया है वो चार साल मुख्यमंत्री रहे उन्हें भी कोई कार्य नही किया। भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों के खिलाफ सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और न जाने किन किन संस्थाओं को लगाकर परेशान कर झूठे केस लगाकर जेल भेज रही हैं। कहा कि आज युवा बेरोजगार है, मंहगाई चरम पर है, महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ रहा है, चारो ओर त्राहि त्राहि है। जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली सरकार में आए दिन भ्र्ष्टाचार के नए नए मामले सामने आरहे है। कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि कांग्रेस गरीब, दलित और पिछड़ों के हितों में संघर्ष करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ देकर राहुल गांधी को मजबूत करने का कार्य करें और ऐसे लोगों से बचें जो आपको बहकाने का काम करेंगे। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ बोलकर आपको गुमराह कर रहे हैं। आपको वीरेंद्र रावत को मजबूत करने का काम करना है। इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अमहद, विधायक ममता राकेश, संजय पालिवाल,अकरम प्रधान, कल्लु त्यागी नाजिम त्यागी, इस्तकार प्रधान, सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, जगपाल सिंह, योगेंद्र, राव शकील आजम, श्यामसिंह नागयान, योगराज प्रधान, हाजी सईद हसन, राव शेर मोहम्मद, राव आफाक अली, धीर सिंह, नदीम प्रधान हकीमपुर तुर्रा, आदेश सैनी, सीताराम अम्बेडकर, सतीश प्रधान, राजेंद्र बाड़ी, चौधरी राजेन्द्र सिंह, मौसम अली, मोहसिन सिद्दीकी, हाजी गुलशाद सिद्दीकी, साहिल राणा, बाबर राणा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!