देहरादून

विकास की नई राह पर भाजपा नेता अकरम साबरी, देहरादून में भाजपा नेताओं से की मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा..

सांसद त्रिवेंद्र रावत, महेंद्र भट्ट, प्रेमचंद अग्रवाल समेत आईजी गढ़वाल करण सिंह नग्याल से की शिष्टाचार भेंट..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगर पंचायत चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार और वरिष्ठ भाजपा नेता अकरम साबरी, अमजद मलिक और सूफी निसार ने विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। इसके अलावा उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, और आईजी गढ़वाल करण सिंह नग्याल से भी मुलाकात की। इस अवसर पर अकरम साबरी ने पिरान कलियर के साथ महमूदपुर, मुकर्रबपुर और बेडपुर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र रावत को पत्र सौंपा।
अकरम साबरी ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपे पत्र में बताया कि इन क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं है। पानी की वर्तमान पाइपलाइन लगभग 30-40 वर्ष पुरानी हो चुकी है और कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। इससे क्षेत्रवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि पुरानी पाइपलाइन को बदलकर नई पाइपलाइन डाली जाए। इसके अलावा पत्र में यह भी बताया गया कि बारिश के मौसम में इन क्षेत्रों में जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई होती है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण गांवों में पानी भरने की समस्या विकट हो जाती है। उन्होंने इन क्षेत्रों में जल निकासी के लिए नालों के निर्माण की मांग की। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पानी की पाइपलाइन को बदलने और नालों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि इन समस्याओं का जल्द समाधान हो सके। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अकरम साबरी के साथ अमजद मलिक और सूफी निसार भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!