पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पिरान कलियर की भाजपा नेत्री और एक युवा नेता ने एक दूसरे पर पैसे हड़पने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। युवा नेता नितिन शर्मा ने जहां पत्रकार वार्ता कर कार्रवाई की गुहार लगाई। वहीं भाजपा नेत्री शमा साबरीन ने कनखल थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की।
हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि पिरान कलियर निवासी भाजपा नेत्री शमा साबरीन ने हिंदू रक्षा दल के जिला उपाध्यक्ष नितिन शर्मा से डेढ़ लाख रुपए अपने बच्चों के एडमिशन कराने के लिए, लिए थे। आरोप लगाया कि काफी समय बीत जाने के बाद जब नितिन शर्मा ने उससे अपने पैसे वापस मांगे तो शमा साबरीन ने पतंजलि योगपीठ के निकट रहने वाली उसकी बड़ी बहन के घर जाकर दुर्व्यवहार किया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद शमा साबरीन ने उसकी दूसरी बहन के घर फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर में जाकर बदतमीजी की गंदी-गंदी गालियां दी और मारपीट भी कर दी। दूसरी तरफ शमा साबरीन ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि नितिन शर्मा ने उनके 12 लाख रुपए हड़प लिए हैं और पैसे मांगने पर उनका उत्पीड़न करते हुए जान से मारने की धमकी देता आ रहा है। शमा ने कनखल थाने पहुंचकर नितिन शर्मा के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि पैसे देने से बचने के लिए नितिन इस मामले को दूसरा रंग दे रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।