
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गंगा स्नान को आए एक श्रद्धालु परिवार के साथ हर की पैड़ी क्षेत्र के अपर रोड पर चप्पल खरीदने के दौरान चार रुपये को लेकर झगड़ा हो गया। श्रद्धालु परिवार का आरोप है कि दुकान मालिक भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्रद्धालु परिवार को बुरी तरह पीटा। डंडा मारकर एक युवक का फिर भी फोड़ दिया गया। जिससे अफरा तफरी मच गई और हंगामा खड़ा हो गया। महिलाओं से अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप भी तहरीर में लगाया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता संजय त्रिवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, अशोक पुत्र सूरजमल निवासी- 325 नवादा हाउसिंग कॉम्पलेक्सर थाना नवादा उत्तरी नई दिल्ली ने तहरीर देकर बताया कि हम लोग गंगा आरती के बाद वापस आ रहे थे। रास्ते में सचिन नाम की चप्पलों की दुकान अपर रोड से चप्पल खरीद रहे थे। चप्पल खरीदने पे हमने 4 रुपये कम दिए। हमने बोला की 4 रु0 कम है, पर हम लोग दे रहे है। इतने में दुकान का मालिक और अन्य पांच लोग जो दुकान के आस पास से इक्कठे होकर आये और गाली गलौच कर मारपीट करने लगे। भतीजे निक्षित उम्र 15 वर्ष के सिर पर डंडे से वार कर उसका सिर फोड दिया और मेरी भाभी के साथ भी बदतमीजी व छेडखानी करते हुए धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी गई। शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी संजय त्रिवाल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच हर की पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी को सौंपी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।