
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव में नशे को लेकर हो हल्ला मचने के बाद अब हरिद्वार के एक भाजपा नेता की चरस के साथ उत्तरकाशी में गिरफ्तारी ने फिर से इस मुद्दे को हवा दे दी है।
आरोपी भाजपा नेता के साथ कनखल के पार्षद और भाजपा अध्यक्ष के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
उत्तरकाशी के पुरोला में एक किलो से अधिक चरस के साथ पुलिस ने भाजपा नेता राजा तोमर व एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह चरस महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार में बेचने के लिए लाई जा रही थी।
राजा तोमर भाजयुमो में पदाधिकारी बताया गया है और कनखल के एक भाजपा पार्षद का करीबी है। अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों में सक्रिय रहता है।
यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव में बैरागी कैंप बूथ की जिम्मेदारी इसी आरोपी के कंधों पर थी। पूरे चुनाव में शराब के आरोपों से घिरी भाजपा की इस नए मामले से हरिद्वार में और फजीहत हो रही है।
हरिद्वार के भाजपा नेता अब राजा तोमर से लाख पल्ला झाड़ें, लेकिन उनके साथ वायरल हो रहे फोटो कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।