“भाजपा नेता सज्जाद गौड़ को मिला बड़ा राजनीतिक इनाम, बनाए गए उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, समर्थकों में खुशी की लहर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार से भाजपा नेता सज्जाद गौड़ को बड़ा राजनीतिक तोहफ़ा मिला है। पार्टी के प्रति लंबे समय से निभाई गई निष्ठा और ईमानदारी का इनाम देते हुए उन्हें उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आयोग के सचिव गोरधन सिंह ने औपचारिक आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक, सज्जाद गौड़ की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।नियुक्ति की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह उन्हें बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में इसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति उनकी वफ़ादारी और भरोसे का परिणाम माना जा रहा है, क्योंकि सज्जाद गौड़ सीएम के विश्वसनीय और करीबी नेताओं में गिने जाते हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग राज्य के ओबीसी वर्ग के हितों, कल्याण योजनाओं और नीतिगत मुद्दों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में सज्जाद गौड़ की नियुक्ति को पार्टी और समर्थक एक अहम जिम्मेदारी और बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं।