
पंच👊नामा ब्यूरो
अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर हुए झगड़े में दो सगे भाइयों ने भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री की गोली मारकर हत्या कर डाली। घटना उधमसिंहनगर जिले की गौला नदी में होने वाले अवैध खनन स्थल को लेकर हुआ। बीच बचाव कराने के दौरान भाजपा नेता संदीप कार्की को गोली लगी और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्यारोपियों की मां, पिता व आरोपियों की पत्नियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।पुलिस के मुताबिक, शांतिपुरी नंबर 3 स्थित सिजवाली घाट पर बंद पड़े खनन पट्टे में संदीप कार्की, पंकज जोशी, मनमोहन कोरंगा और हत्यारोपी सगे भाई ललित मेहता और दीपू मेहता अवैध खनन करा रहे थे। शनिवार सुबह करीब मेहता बंधुओं व पंकज जोशी के बीच खनन व निकासी मार्ग को लेकर अचानक विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी बीच ललित मेहता ने पंकज जोशी पर फायर झोंकने की कोशिश की तो पंकज जोशी अपनी जान बचाते हुए कुछ दूरी पर स्थित संदीप कार्की की भाभी माया कार्की के घर में छुप गया। बीच-बचाव करने आए भाजपा नेता संदीप कार्की को ललित ने गोली मार दी।

गंभीर रूप से घायल संदीप को उसके परिजन पहले किच्छा व बाद में रुद्रपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार उपचार के लिए ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और कई पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल को कूच कर गये।वहीं, हत्याकांड के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने हत्या आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। उनके माता-पिता और पत्नियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई। उधमसिंहनगर के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं।