पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लालढांग क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के पट्टे पर अवैध खनन पकड़े जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है। “आप के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि स्वामी यतीश्वरानंद विकास के वादे भूलकर खनन की लूट में लगे हैं। लालढांग क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष और स्वामी यतीश्वरानंद के करीबी आलोक द्विवेदी के पट्टे पर अवैध खनन पकड़े जाने के बावजूद अधिकारियों ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की। एसडीएम एक फोन आने के बाद मौके से लौट गए। सवाल उठाया कि डिफाल्टर होने के बावजूद आलोक को पट्टा क्यों दे दिया गया। नरेश शर्मा ने आलोक द्विवेदी को खनन एक्ट में गिरफ्तार करने और स्वामी यतीश्वरानंद की संपत्ति की जांच करने की मांग भी की है। कहा कि ग्रामीण अवैध खनन की शिकायतें करके थक चुके हैं, अफसर कार्रवाई के बजाय उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं। आरोप लगाया कि अफसरों की मिलीभगत से करोड़ों-अरबों का खनन किया जा रहा है। क्षेत्र में कुमाऊं क्षेत्र के खटीमा की गाड़ियां अवैध खनन में लगी हुई हैं। अवैध खनन एक वीडियो दिखाते हुए नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि नदी और गंगा बचाने का दावा करने वाली भाजपा के नेता और मंत्री जमकर अवैध खनन कर नदियों का सीना चीर रहे हैं। आम आदमी पार्टी इनके खिलाफ हल्ला बोल करेगी। स्वामी यतीश्वरानंद को बहस की चुनौती देते हुए आरोप लगाया कि 10 साल के कार्यकाल में स्वामी ने एक योजना भी धरातल पर नहीं उतारी है। दावा किया कि स्वामी अगर एक भी योजना खिला देते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने आरोप लगाया कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में नेता शासन प्रशासन की मिलीभगत से अंधाधुंध खनन किया जा रहा है। जिससे जनता को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। आम आदमी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। पत्रकार वार्ता में महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी, जिलाध्यक्ष अमित विश्नोई, संजय नारंग और ममता मौजूद रहे।
मातृसदन ने जारी किया वीडियो, लगाए आरोप………..
हरिद्वार: अवैध खनन में सत्ताधारी नेताओं का नाम सामने आने के बाद मातृ सदन ने एक बार फिर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं स्वामी शिवानंद महाराज ने मातृ सदन में पत्रकार वार्ता के दौरान एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि अवैध खनन के लिए हरे पेड़ों की बलि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मशीनों से अंधाधुंध खनन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा जा रहा है। गंगा की गरिमा को तार-तार करने से भी सत्ताधारी पार्टी के नेता पीछे नहीं हट रहे हैं।