पंच👊नामा
मंगलौर: दो दिन पूर्व मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुड़ मंडी में कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने को लेकर हुए विवाद को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एसएसपी के निर्देश पर सोशल मीडिया पर इस मामले में सांप्रदायिक कमेंट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल मामले के बाद पुलिस ने पीड़ित प्रताप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को सांप्रदायिक रूप देने और घटना की सत्यता जाने बगैर हिन्दू-मुस्लिम आधारित सांप्रदायिक पोस्ट व कमेंट किए जा रहे है।
मंगलौर पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सांप्रदायिक कमेंट्स और खबरें फैलाने वालों के खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज किया है, जिसके तहत ऐसे लोगो पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा सिर्फ हरिद्वार ही नही बल्कि देश की आस्था की यात्रा है।
करोड़ो कांवड़िए अलग-अलग जगहो से गंगा जल लेने हरिद्वार आते है। एक छोटी सी घटना को सांप्रदायिक माहौल देने की कोशिश करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।
