मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुमे की छुट्टी पर भाजपा ने फैलाया झूठ, अब देना होगा जवाब: हरदा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुखवा गांव से शुरू की गंगा सम्मान यात्रा, भाजपा पर बोला हमला..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तरकाशी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के मुखवा गांव स्थित मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल से अपनी गंगा सम्मान यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के शुभारंभ के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला।पूर्व सीएम ने कहा कि आज की राजनीति ‘विचार’ और ‘सच्चाई’ के बजाय ‘झूठ’ के आधार पर चल रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुमे की छुट्टी को लेकर जनता को गुमराह कर सरकार बनाई। रावत ने दावा किया कि भाजपा में इतनी हिम्मत नहीं कि वह उनके ऊपर मुकदमा कर सके।
नदियों के संरक्षण को लेकर यात्रा….
हरीश रावत ने लोनिवि गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियों की घाटियों का अंधाधुंध कटान और दोहन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नदी के दोनों किनारों पर खुलेआम लूट मची हुई है और पर्यावरणीय संतुलन को खतरा पैदा हो गया है। इसी विषय को जनता के बीच ले जाने और जन-जागरूकता के लिए उन्होंने यह यात्रा आरंभ की है।
—————————————-
चुनावों में “झूठ का प्रचार” का आरोप….रावत ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि 2017 और 2022 के चुनावों में उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह झूठ फैलाया कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो ‘मुस्लिम यूनिवर्सिटी’ खोली जाएगी और शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते छुट्टी घोषित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान किसी भी माध्यम में नहीं दिया है, न ही प्रिंट, न इलेक्ट्रॉनिक और न ही इंटरनेट मीडिया में।
—————————————-
मुखवा में मां गंगा का आशीर्वाद….गंगा सम्मान यात्रा के पहले दिन हरीश रावत ने मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा गंगा के सम्मान और उत्तराखंड की नदियों को बचाने के लिए समर्पित है।