भाजपा ने विकास कार्य को रोकने का किया प्रयास-विधायक ने नही मानी हार..
एक करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र का उद्धघाटन..
पंच👊नामा-पिरान कलियर: एक करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र का उद्धघाटन करने पहुँचे कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा ततपर रहे है, उन्होंने कहा भले ही भाजपा सरकार ने विकास कार्यो को अवरुद्ध करने का प्रयास किया है लेकिन उन्होंने हमेशा विकास कार्यो के लिए जी-जान से मेहनत कर क्षेत्र में विकास कार्यो को बाधित नही होने दिया। विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि क्षेत्र की जनता को इस स्वास्थ्य केंद्र से फायदा मिलेगा।
पिरान कलियर स्थित दरगाह अब्दाल साहब के पास 1 करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र का क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर स्वास्थ्य केंद्र के लिए 1 करोड़ 76 लाख की मंजूरी हुई थी जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया इस स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के लोगो को लाभ मिलेगा साथ ही कलियर में आने वाले जायरीनों को फायदा मिलेगा।
फुरकान अहमद ने बताया क्षेत्र का विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता रही है, क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, यूनानी मेडिकल कॉलेज समेत सभी क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ कार्य किए गए है। उन्होंने कहा पिछले पांच सालों में प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसने विकास कार्यो को अवरुद्ध करना का हर संम्भव प्रयास किया लेकिन उन्होंने जी-जान से क्षेत्र का विकास रुकने नही दिया। उन्होंने कहा भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता अब जान चुकी है इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनने जा रही है। उद्धघाटन अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।