
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
—————————————-
डोर टू डोर प्रचार कर रहे आप कार्यकर्ताओं पर भाजपाइयों ने किया हमला…
रूड़की: विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुके है और प्रत्याशी घर घर जाकर अपनी चुनावी जमीन तैयार करने में जुटे है। पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थक भी जी-जान से काम कर रहे है। इसी कड़ी में आप कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क कर रहे थे आरोप है कि भाजपा समर्थको ने उनपर हमला बोल दिया। घटना के बाद आप प्रत्याशी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लक्सर मार्ग का है। खानपुर से आप पार्टी की प्रत्याशी मनोरमा त्यागी का आरोप है कि आज सुबह उनकी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता क्षेत्र में जन संपर्क कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर कुछ भाजपा समर्थक पहुँचे और जन संपर्क कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया। प्रत्याशी मनोरमा त्यागी का कहना है की इस बाबत वह जिलाधिकारी हरिद्वार से मिलकर मामले की शिकायत करेंगी और खुद के लिये सुरक्षा की मांग करेंगी।
—————————————-
आठ के खिलाफ की गुंडा-एक्ट की कार्रवाई…
रूड़की: कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आठ अपराधियों के खिलाफ गुंडा-एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस विधानसभा चुनाव को शान्तिपूवर्क सम्पन्न कराने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी है। कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने बताया कि अहसान व रहमान निवासीगण गांव जौरासी, जगदीश मोधा, मोहित निवासीगण टोडा कल्याणपुर, दीपांकर निवासी गोल भट्टा, लक्ष्मण उर्फ रजत निवासी लालकुर्ती, विपिन उर्फ पोपिन निवासी बेलडी साल्हापुर व आदित्या निवासी ग्राम बह्मपुर काफी समय से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। पुलिस ने उन्हें गुंडा एक्ट में निरूद्ध कर दिया है।