
पंच👊नामा-ब्यूरो
रुड़की: प्रॉपर्टी खरीदने के बहाने एक प्रापर्टी डीलर को बेहोश कर उसके साथ अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में मंगलौर पुलिस ने महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर अपनी इज्जत बचाने के लिए लाखों रुपये दे चुका था, लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती ही जा रही थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला सहित उसके साथी गिरोह बनाकर ऐसे ही अमीर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। उनके कब्जे से डेढ़ लाख की नकदी भी बरामद हुई है।
एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि तीन दिन पहले मंगलौर के मुंडलाना क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि एक महिला ने उसे फोन पर प्रॉपर्टी खरीदने की बात करते हुए एक जगह पर बुलाया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे होश नहीं रहा। इसके बाद महिला ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसके साथियों ने कैमरे से उसके वीडियो क्लिपिंग तैयार कर ली। इसके आधार पर आरोपी महिला अपने साथियों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। बताया कि लाखों रुपये वह अपनी इज्जत की खातिर दे चुका था। उसके बाद भी वह लगातार उससे रुपयों की मांग करते रहे। जब उसने रुपये देने से इनकार कर दिया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। सीओ पंकज गैरोला ने एक टीम का गठन किया। पुलिस को पता चला कि देवबंद क्षेत्र में भी गिरोह इसी प्रकार की कई घटनाएं अंजाम दे चुका है। गिरोह के लोग देवबंद में ही मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी विजेंद्र कुमार चौहान पुत्र महेंद्र सिंह निवासी हिम्मतनगर थाना सदर बाजार सहारनपुर, यशपाल पुत्र खिलाराम निवासी ग्राम रूपडी थाना नागल, सहारनपुर व बृजेश उर्फ बबीता निवासी हिम्मतनगर इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि उनका आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर मंगलौर अमर चंद शर्मा, एसएसआई रफत अली, कस्बा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, उप निरीक्षक डिंपल जोशी, कांस्टेबल यूनुस बेग, अरविंद, अनीता आदि शामिल रहे।