उत्तराखंडराजनीतिहरिद्वार

इंतजार के बीच जारी हुई कांग्रेस प्रत्याशियों की ब्लैंक सूची…

चुनाव के पहले दौर में ही मजाक बनकर रह गई कांग्रेस,, विरोधी ले रहे चुटकी, सोशल मीडिया पर मजे ले रहे लोग.

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव के पहले दौर यानि टिकट को लेकर ही कांग्रेस हंसी का पात्र बनकर रह गई है। टिकट की सूची को लेकर लगातार लंबा खिच रहा इंतजार न सिर्फ दावेदारों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है, बल्कि पार्टी नेताओं के लिए भी फजीहत बढ़ाने का काम कर रहा है।

भाजपा सहित विपक्ष के नेता सूची को लेकर कांग्रेसियों पर टोंट कसने का मौका नहीं चूक रहे हैं।

हद यह है कि अब तो कांग्रेस नेता भी सूची को लेकर एक दूसरे का मजाक उड़ा रहे हैं। बुधवार को एक ब्लैंक सूची जारी हो गई। इस सूची ने सबकी धड़कनें बढ़ा दी। एक बार तो लगा कि सूची जारी हो गई है, लेकिन खोलने पर प्रत्याशियों के नाम वाले बॉक्स खाली देख हर किसी की हंसी छूट पड़ी।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस की सूची को लेकर कई तरह के मजाक चल रहे हैं। हरिद्वार में कई लोगों ने फेसबुक पर लिखा है कि कांग्रेस की सूची नारसन बॉर्डर पर रोक दी गई है। 72 घंटे बाद ही जारी होगी। इस तरह के बयान और चुटकुलों से चुनाव में उतरने से पहले ही पार्टी की छिछालेदर हो रही है। लोगों की बेसब्री से यह भी लग रहा है कि आज कल उन्हें कांग्रेस की सूची का इंतजार करने से ज़्यादा ज़रूरी शायद ही कोई काम हो। इसमें सबसे ज़्यादा परेशानी में वह दावेदार हैं, जो दिल्ली डेरा डाले पड़े है।

उत्तराखंड से उनके समर्थक फोन पर फोन करके सूची की कुशलछेम पूछने में जुटे हुए हैं। सुबह हो या शाम, बस सूची की खबर लेने से काम। देखना यह है कि हाइकमान कब तक इंतजार कराते हुए पार्टी की किरकिरी कराते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!