अपराधदेहरादून

“दुकान से नोटों की मालाएं व सिक्के उड़ाने वाला ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय गिरफ्तार, ₹24,600 की बरामदगी..

एसएसपी अजय सिंह की सटीक रणनीति का असर, चोरी में शामिल डिलीवरी बॉय दबोचा..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: राजधानी में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी दून की सख्त रणनीति एक बार फिर रंग लाई है। पुलिस ने एक ऐसे डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है, जो घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में दुकानों व मकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी के कब्जे से नोटों की मालाएं और भारी मात्रा में सिक्के बरामद किए गए हैं।एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर तेज हुई कार्रवाई……
डिलीवरी बॉयज की अवैध गतिविधियों को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सघन चेकिंग और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इन्हीं निर्देशों के क्रम में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चोरी की एक सनसनीखेज घटना का खुलासा किया।रात में दुकान को बनाया निशाना…..
बीती 5 जुलाई को वादिनी आशारानी, निवासी डी.जे. पूजा स्टोर, 135 धर्मपुर देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर ने रात के समय उनकी दुकान से नोटों की मालाएं और नगद सिक्के चोरी कर लिए हैं। मामले में थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।सीसीटीवी खंगाले, मुखबिर तंत्र हुआ सक्रिय…..
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की, स्थानीय स्तर पर सुरागरसी-पतारसी की और पूर्व में इस तरह की घटनाओं में शामिल अपराधियों का सत्यापन किया। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी…..
लगातार प्रयासों के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राहुल नौटियाल पुत्र श्यामलाल नौटियाल को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 10 व 20 रुपये की 71 नोटों की मालाएं, 10 रुपये के 1140 सिक्के और 5 रुपये के 140 सिक्के, कुल ₹24,600 बरामद किए गए।नशे की लत में की चोरी……
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और नशे के खर्च पूरे करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ब्लिंकिट में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था और डिलीवरी के दौरान दुकानों व मकानों की रेकी करता था। पुलिस टीम में धनीराम पुरोहित, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक, हेडकांस्टेबल हर्षवर्धन व कांस्टेबल सत्यवीर सिंह शमिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!