कांवड़ मेले के जाम में फंसे छात्र-छात्राओं के लिए फरिश्ता बनी डोईवाला पुलिस..
कोतवाल मनोज मेनवाल और उनकी टीम ने निभाया इंसानियत का फ़र्ज़..

पंच👊नामा-ब्यूरो
कांवड़ मेले के जाम में फंसे छात्र, छात्राओं और यात्रियों के लिए डोईवाला पुलिस फरिश्ता बनकर सामने आई, और देर रात सभी यात्रियों को सकुशल उनकी मंजिल तक पहुँचाया, दरअसल जाम में फसे यात्रियों के वाहनों में तेल खत्म हो गया था और देर रात होने के कारण अधिकांश पेट्रोप पंप बन्द हो चुके थे, इन यात्रियों में कई छात्र छात्राएं भी शामिल थी जिन्हें सोमवार की सुबह देहरादून में जेईई की परीक्षा में शामिल होना था, सभी यात्री गाड़ियों को साइड लगाकर समस्या का समाधान ढूंढ रहे थे, तभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते गश्त कर रहे डोईवाला कोतवाली इंचार्ज मनोज मेनवाल की नजर इनपर पड़ी, बातचीत में लोगो ने इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को अपनी-अपनी समस्या बताई, जिसपर तत्काल इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल ने अपने अधीनस्थों के सहयोग से यात्रियों को पेट्रोल, डीजल मुहैया कराया, रात में ईंधन पाकर यात्रियों की सांस में सांस आई और उन्होंने डोईवाला पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया। इसके बाद यात्री अपमी-अपनी मंजिल की ओर बढ़े, जो यात्री रात के समय आगे जाने की स्थिति में नही थे, उनका रुकने का इंतेज़ाम भी डोईवाला पुलिस ने किया। इन यात्रियों में रानीपुर विधायक आदेश चौहान के परिचित भी शामिल थे जिन्होंने डोईवाला पुलिस की कारगुजारी से विधायक को अवगत कराया, जिसपर रात के समय ही विधायक आदेश चौहान ने इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल को फोन कर धन्यवाद ज्ञापित किया, परीक्षार्थियों ने भी पुलिस के इस सहयोग पर भावुक पूर्ण शब्दो के साथ धन्यवाद दिया। इस कार्य मे इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल समेत एसआई हरीश चंद, चेतक कांस्टेबल अनुज राठी, अश्वनी व अनंगेश्वर शामिल रहे।