
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बहादराबाद क्षेत्र में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने 40वीं वाहिनी पुलिस मॉडल स्कूल के नवीनीकरण के नाम पर यह रकम मांगी थी।
विजिलेंस की कार्रवाई में खंड विकास अधिकारी के करीबी बताए जा रहे ब्लॉक रिसोर्स पर्सन मुकेश को भी गिरफ्तार किया गया है। मुकेश वर्तमान में श्यामपुर के एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है। जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच लंबे समय से अवैध लेन-देन का एक नेटवर्क सक्रिय था, जिसकी शिकायतें लगातार विजिलेंस तक पहुंच रही थीं।
सूचना के आधार पर विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और रिश्वत की रकम लेते ही दोनों आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बृजपाल सिंह राठौड़ की पत्नी देहरादून में पुलिस विभाग में अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वे पूर्व में हरिद्वार जनपद के शिक्षा विभाग में भी सेवाएं दे चुकी हैं। इस तथ्य को भी जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है।
फिलहाल विजिलेंस टीम मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।



