हरिद्वार

आईपीएस कॉलेज में रोटरी क्लब की ओर से लगाया गया “रक्तदान शिविर” युवाओं ने दिखाया उत्साह..

संस्थान का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नही बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार बनाना है: विवेक शर्मा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: रोटरी क्लब कनखल द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस कॉलेज) में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के स्टाफ और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंद लोगों की मदद करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विशाल गर्ग ने की। उन्होंने कहा, “रक्तदान एक महान सेवा है, और इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। विद्यार्थियों और स्टाफ का इस तरह की सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना सराहनीय है।इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा।“हमारे संस्थान का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को समाज के प्रति जिम्मेदार बनाना भी है। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में विद्यार्थियों का उत्साह देखकर हमें गर्व होता है।इस शिविर में रोटरी क्लब के प्रदीप अग्रवाल, राजीव अरोड़ा, हरपाल सिंह, और समाजसेवी विश्वास सक्सेना ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्लड बैंक स्टाफ में पंकज कशिश, गौरव, अंकुर उपस्थित थे। इसके अलावा, कॉलेज स्टाफ के सदस्य अमित राधे, गोरखनाथ, सुधीर शर्मा, मोहम्मद वकार इकबाल, शिवानी लोहान, दीपा सैनी, साइन जहां, आयशा, शिवम, अमित कुमार, संकल्प त्यागी, और साक्षी ने भी इस शिविर में सहयोग किया।
————————————-
रक्तवीरों को किया सम्मानित….शिविर के अंत में, रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके सामाजिक योगदान और मानवता की सेवा के प्रति उनके समर्पण को सराहने के लिए दिया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा और रोटरी क्लब के सदस्यों ने रक्तदाताओं को उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!