गांव में खूनी संघर्ष, 10 लोगों के फूटे सिर, दौड़ी पुलिस….
: लक्सर क्षेत्र के गांव अकोढ़ा कलां की घटना
पंच 👊 नामा, लवजीत शर्मा
लक्सर:- नाली के पानी को लेकर चल रहे विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। लाठी डंडों के अलावा जमकर पथराव हुआ। जिससे 10 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
लक्सर कोतवाली के अकौढा कलां गांव में पूर्व ग्राम प्रधान के पति सलीम और गांव के ही जयपाल के बीच नाली को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार देर शाम दोनों ओर से लाठी डंडे चले और जमकर पथराव हुआ। पथराव और मारपीट में पूर्व प्रधान के पति सलीम, शकील, नवाब, शमशाद, शहजाद, आसिफ, रुबीना समेत नौ व्यक्ति घायल हो गए। सीओ बहादुर सिंह चौहान मय फोर्स गांव पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
अलग अलग समुदाय का होने के कारण गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कानून व शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।