हरिद्वार

गंगा में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-रुड़की: करीब एक सप्ताह पूर्व सहारनपुर निवासी तीन युवक सेल्फी लेते हुए गंगनहर में जा गिरे थे जिनमें से एक युवक को मौके पर ही बचा लिया गया था जबकि दो युवक गंगनहर के तेज बहाव में बह गए थे, जिनकी तलाश जारी थी, आज उन दोनों युवकों का शव गंगनहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। दरअसल एक सप्ताह पूर्व सुबह तड़के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर किनारे कुछ युवक सेल्फी खींच रहे थे तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा, जिसे बचने के लिए अन्य दो युवक भी नहर में कूद पड़े, तभी पानी के तेज बहाव में तीनों युवक डूबने लगे। इसी दौरान सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रुड़की कोतवाली में तैनात कांस्टेबल रधुवीर सिंह को राहगीरों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक गंगनहर में डूब रहे है, सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल कांस्टेबल रघुवीर मौके पर पहुँचे और डूबने वाले युवकों को बचाने का प्रयास किया। इनमे से एक युवक पानी की दलदल में फंसा हुआ था, जो जीने की उम्मीद खो चुका था, रधुवीर सिंह ने बहुत कम समय मे रस्सियों का इंतेज़ाम किया और दिलासा देते हुए दलदल में फसा युवक रोहित आहूजा निवासी सहारनपुर को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाल लिया, जबकि दो अन्य युवक मोहित आहूजा व मोहित सचदेवा निवासी सहारनपुर पानी के तेज बहाव में बह गए थे। जिनकी तलाश कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाकर कर रही थी। आज मोहित सचदेवा और मोहित आहूजा का शव आसफनगर झाल और लिब्बारेहडी के पास नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!