
नितिन गुड्डू- हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के गांव पथरी में रेलवे फाटक के नजदीक एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं। व्यक्ति की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से हुई है। शव के नजदीक कोई सोसाइड नोट नही मिला है। पुलिस के अनुसार शानिवार सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रस्सी से पथरी रेलवे फाटक के नजदीक पुलिया में लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची तो एक व्यक्ति का शव पुलिया में रस्सी से लटका हुआ देखा। पुलिस ने शव को रस्सी काटकर नीचे उतारा ओर उसकी तलासी ली। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की जेब से आधार कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान हुई है।
व्यक्ति की पहचान पिंटू 52 वर्ष पुत्र सुखदेव निवासी कानपुर के रूप में हुई है। पुलिस प्रथमदृष्टया व्यक्ति ने सोसाइड किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। साथ ही पुलिस ने म्रतक व्यक्ति के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी है। एसओ पथरी पवन डिमरी ने बताया व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। साथ ही म्रतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।