पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शारदीय कांवड़ मेले के दौरान बिना नम्बर प्लेट की बोलेरो कार में शराब पीकर हीरोगर्दी करने वाले हवाबाजों की हरिद्वार पुलिस ने हवा निकाल दी।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु करने में जुटी पुलिस ने देहरादून निवासी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर उनकी जमकर क्लास लगाई। इसके बाद बोलेरो सीज कर दी।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कावड़ मेले में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए हाईवे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार की रात श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को सूचना मिली कि कांवड़ यात्रा के दौरान रसियाबड के पास बोलेरो कार सवार चार व्यक्ति शराब के नशे में आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे थे।
सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक मनोज रावत मय पुलिस टीम मौके पर भेजा गया। टीम ने कार को सीज करते हुए चारो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। सभी को थाने लेकर नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई। आरोपियों को जमकर फटकार लगाते हुए दोबारा ऐसा करने पर जेल भेजने की चेतावनी भी दी गई।
—————————————–
देहरादून के निवासी हैं आरोपी…….
बोलेरो सवार चारों आरोपी देहरादून के निवासी हैं। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कार चालक प्रशांत कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी राजपुर रोड़ देहरादून का 185 एमवी एक्ट व कार सवार दीपक पुत्र भारद्वाज, सुनील कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद व अनुराग कलूडा पुत्र कलम सिंह निवासीगण गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून का 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया है। उन्होंने बताया पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश है कि कांवड़ मेले के दौरान हुड़दंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाए।