कांवड़ मेले के मद्देनजर बॉर्डर मीटिंग, प्रॉपराइटर का नाम न लिखने वाले होटल-ढाबा वालों पर कसा शिकंजा..
हरिद्वार और बिजनौर पुलिस ने डायवर्जन प्लान, चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था और आपसी समन्वय पर बनाई रणनीति..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मेले की तैयारियां तेज कर दी है। बुधवार को पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एसपी क्राइम पंकज गैरोला के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस के अधिकारियों ने बिजनौर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें डायवर्जन प्लान, चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था और आपसी समन्वय पर विचार विमर्श करते हुए रणनीति बनाई गई। दूसरी तरफ, पुलिस की हिदायत के बावजूद होटल ढाबों पर संचालकों व प्रॉपराइटरों का नाम अंकित न कराने वालों पर श्यामपुर पुलिस ने शिकंजा कस दिया।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए 13 होटल-ढाबा संचालकों के चालान काटकर 92 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया।
—————————————-
रसियाबड़ गेस्ट हाउस में हुई समन्वय बैठक……रसियाबड़ गेस्ट हाउस में हुई समन्वय बैठक में एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला व क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक हरिद्वार नताशा सिंह, यातायात निरीक्षक सुशील रावत, हितेश कुमार व जगदीश पंत, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा शामिल हुए। दूसरी तरफ से बिजनौर से क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक भरत कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर बलराम कुमार, थानाध्यक्ष मंडावली विकास कुमार, प्रभारी चौकी भागूवाला अनिल राणा मौजूद रहे।
हैवी ट्रैफिक के आने-जाने के समय, अन्य जनपदों मुरादाबाद, अमरोहा, रुद्रपुर से समन्वय बैठाने के लिए अगली बैठक, डायवर्जन प्लान, बॉर्डर चेकिंग, कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए जरूरी कदम उठाए जाने के लिए योजना, इमरजेंसी की स्थिति में एक दूसरे से वायरलेस के माध्यम से समन्वय करने के लिए आवश्यक कदम और अन्य गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान पर चर्चा हुई।
चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत, लालढांग चौकी प्रभारी रूकम नेगी भी उपस्थित रहे। एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने बताया कि कांवड़ यात्रा कई राज्यों से गुजरती है, इसलिए आपसी समन्वय जरूरी है। बैठक में उसी पर सहमति बनी है।
—————————————-
तीन दिन पहले दी थी हिदायत……

कांवड़ मेले की तैयारी के तहत श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने तीन दिन पहले ही हाइवे के होटल व ढाबा संचालकों के साथ बैठक की थी। जिसमें सभी होटल-ढाबा संचालकों को साफ तौर पर हिदायत दी गई थी कि साइन बोर्ड पर अपना नाम प्रदर्शित करें। रेट लिस्ट व सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए थे।चेतावनी दी थी कि ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी ने इस पर अमल करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन बुधवार को पुलिस ने औचक चेकिंग की तो कई होटल ढाबों पर संचालकों का नाम नहीं पाया गया। कर्मचारियों के सत्यापन में हीलाहवाली की बात भी सामने आई।
तब पुलिस टीम ने आरोपितों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 92 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। टीम में में चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत, लालढांग चौकी प्रभारी रुकम सिंह नेगी आदि शामिल रहे। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि दोबारा लापरवाही करने वाले होटल ढाबा संचालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।