
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में पार्किंग शुल्क को लेकर हुआ मामूली सा विवाद देखते ही देखते जानलेवा बन गया। शुल्क दिए बिना भागने की कोशिश कर रहे कार चालक ने पार्किंग मैनेजर को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए आरोपियों की तलाश तेज़ की और लगातार दबिश दी।
शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में इस्तेमाल वैगनआर कार सहित दोनों आरोपियों को चमगादड़ टापू की आड़ से गिरफ्तार कर लिया। विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले दर्ज धारा 105 बीएनएस को हटाकर धारा 103(1), 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला….
शनिवार को वादी प्रताप सिंह ने कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर दी कि वैगनआर कार चालक ने पार्किंग शुल्क दिए बिना बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया। जब पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार ने वाहन रोकने की कोशिश की तो चालक ने जान से मारने की नीयत से उन्हें टक्कर मार दी और कुचलते हुए फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सहदेव कुमार की हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी।
गिरफ्तार आरोपी….
1:- विशाल पुत्र बिनोद, निवासी बहालगढ़, जिला सोनीपत (हरियाणा), उम्र 22 वर्ष
2:- सूरज पुत्र चन्द्र सिंह, निवासी पंचशील कॉलोनी, जिला सोनीपत (हरियाणा), उम्र 34 वर्ष
बरामदगी….
घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार
पुलिस टीम…..
प्रभारी निरीक्षक: रितेश शाह
वरिष्ठ उपनिरीक्षक: नन्द किशोर ग्वाड़ी
उपनिरीक्षक: चरण सिंह
अपर उपनिरीक्षक: सन्दीप वर्मा
कांस्टेबल: राकेश, पवन, दिनेश



