अपराधहरिद्वार

तीस हजारी कोर्ट के अधिवक्ता को लिफ्ट देकर मोबाइल लूटने वाले दोनों शातिर 24 घंटे के भीतर दबोचे..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मोबाइल फोन भी बरामद..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली से आए अधिवक्ता को स्कूटी पर लिफ्ट देकर जंगल में मोबाइल और पहचान पत्र लूटने का मामला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।गली नंबर 8, गंगा विहार कॉलोनी, मुरादनगर गाजियाबाद निवासी प्रशांत त्यागी, जो दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ता हैं, ने बताया कि 28 अगस्त की रात वह ऋषिकेश से लौटकर दूधियावन सर्वानंद घाट पर होटल जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी सफेद स्कूटी पर सवार दो युवक पहुंचे और बोले कि इस समय ऑटो नहीं मिलेगा, वे उन्हें होटल छोड़ देंगे। भरोसा करके प्रशांत त्यागी स्कूटी पर बैठ गए, लेकिन दोनों युवक उन्हें होटल की जगह जंगल की ओर ले गए और धमकाकर मोबाइल फोन व कवर में रखा विकलांगता आईडी कार्ड लूट लिया।घटना के बाद अधिवक्ता ने अगले दिन कोतवाली नगर में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। एसएसपी डोबाल ने मामले की गंभीरता देखते हुए खुलासे के निर्देश दिए। सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाल रितेश शाह ने अपनी टीम के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मोर्चा संभाला। शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और इलाके की घेराबंदी कर आरोपितों तक पहुंच बनाई। लगातार पतारसी के बाद 30 अगस्त को लालकोटी रोड पर दबिश दी गई, जहां दोनों आरोपित लूट के माल के साथ दबोचे गए। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल (रेडमी मॉडल-24048RN6CI) बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपित……
सागर लोधी (26 वर्ष) पुत्र जयराम लोधी निवासी हरिपुर कला, थाना रायवाला, देहरादून।
विजय देवली (34 वर्ष) पुत्र स्व. जगन्नाथ प्रसाद देवली निवासी इंटर कॉलेज के पास, हरिपुर कला, थाना रायवाला, देहरादून।
पुलिस टीम…..
उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, अवर निरीक्षक संदीप वर्मा, कांस्टेबल लखन सिंह और कांस्टेबल बृजमोहन सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »