पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: हरिद्वार के बाद राजधानी देहरादून में उत्तर प्रदेश के कुछ लड़कों ने सरेआम गुंडई दिखाई तो पुलिस ने उनका इलाज कर दिखाया। दरअसल, युवकों ने बीच सड़क लाठी डंडों से दो युवकों पर हमला किया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रेम नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए वायरल वीडियो के आधार पर चारों आरोपियों को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उनकी हेकड़ी निकाल दी। पूछताछ में सामने आया कि गाड़ी की बैक करने को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी और फर्रुखाबाद व कन्नौज के कर्मचारियों ने मिलकर दोनों दोस्तों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की सुबह चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
————————————-देहरादून में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ लोग दो युवकों के साथ मारपीट कर रहे थे। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने प्रेम नगर थानाध्यक्ष को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने पूरे प्रकरण में जानकारी जुटाई तो पीड़ित ऋषभ अंतवाल पुत्र श्री जय किशोर निवासी मिट्ठी बेहरी, थाना प्रेमनगर, देहरादून ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी सरबजीत के साथ कार से खाना खाने बिधौली गए थे। इसी दौरान ग्रीन व्यू हॉस्टल बिधोली के सामने कार को बैक करने को लेकर हॉस्टल में रहने वाले गार्ड के साथ कहासुनी हो गई। तभी हॉस्टल में कार्य करने वाले गार्ड और अन्य स्टॉफ के कर्मियों ने उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद वीडियो के आधार पर पहचान कर ग्रीन व्यू हॉस्टल बिधोली में जॉब करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी जमकर क्लास लगाई और बुधवार की सुबह सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
————————————-
नाम पता गिरफ्तार आरोपी……1- अलख पुत्र श्री कृष्ण कांत अग्निहोत्री निवासी ग्राम भूसेरा, थाना राजापुर, जिला फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश हाल वार्डन ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष
2- प्रबल पुत्र श्री कल्लन निवासी ग्राम खुटिया, थाना कमालगंज, फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश हाल वार्डन ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
3- आलोक दुबे पुत्र श्री राम बालक दुबे निवासी फर्रुखाबाद हाल ड्राईवर ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष
4- ललित मोहन पुत्र श्री नारायण मिश्रा निवासी ग्राम जोहरा खेड़ा, गुरसाई गंज, जिला कन्नौज, उत्तर प्रदेश हाल वार्डन ग्रीन व्यू हॉस्टल, बिधोली, प्रेमनगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष
देहरादून: सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक मारपीट की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह घटना चकराता रोड पर हुई थी, जहां कार सवार युवकों ने वाहन को हल्की टक्कर लगने के बाद दूसरे वाहन में सवार व्यक्तियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही कार (नंबर: यू0पी0-11-बीएम-1183) की पहचान की और घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम गौरव कुमार और सुमित कुमार हैं, जो सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस ने इनके द्वारा इस्तेमाल की गई कार को भी सीज कर दिया।