
पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: जमीन के झगड़े को लेकर रुड़की के रामपुर गांव में दो पक्षों में जमकर पत्थर और तलवारें चली। लाठी-डंडों से भी खूब मारपीट हुई। जिससे अफरातफरी मच गई। घटना में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और हंगामा शांत कराते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, गंगनगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में दो पक्षों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही थी। बुधवार की सुबह मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार निकल आए।
दोनों तरफ से पथराव चालू होने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर गंगनहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर हंगामा शांत कराया।
घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं, झगड़ा अपने गांव से जुड़ा होने के चलते पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश गंगनहर कोतवाली पुलिस को दिए हैं।